कक्षा 1 से 12 के विद्यार्थियों के डिजिटल शिक्षा के लिए शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा विकसित पोर्टल e-LOTS: e-LIBRARY OF TEACHERS AND STUDENTS का राज्य के प्रतिभावान शिक्षकों एवं बच्चों के उपयोग के लिए शुभारंभ किया जा रहा है । आशा है कि इससे सभी को लाभ मिलेगा ।
मुख्यमंत्री, बिहार
राज्य के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के डिजिटल एवं ऑनलाइन शिक्षण में सहयोग के लिए विकसित पोर्टल e-LOTS: e-LIBRARY OF TEACHERS AND STUDENTS को उपयोग हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है । आशा है, यह हमारे विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अन्य सभी के लिए उपयोगी एवं लाभदायक होगा ।
शिक्षा मंत्री, बिहार
कोविड-19 संक्रमण के कारण विद्यालय का संचालन प्रभावित हुआ है। ऐसी स्थिति में राज्य के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के पठन-पाठन के लिए डिजिटल एवं ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा इसके लिए पोर्टल e-LOTS: e-LIBRARY OF TEACHERS AND STUDENTS का विकास किया गया है। उम्मीद है, हमारे राज्य के विद्यार्थी, शिक्षक एवं सभी हितधारक इससे लाभान्वित होंगे।
अपर मुख्य सचिव,
शिक्षा विभाग, बिहार
राज्य के कक्षा 1 से 12 के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यपुस्तक के आधार पर ई-कंटेंट विकसित किया गया है । राज्य के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के उपयोग हेतु e-LOTS: e-LIBRARY OF TEACHERS & STUDENTS पोर्टल एवं एप्प का शुभारंभ 12 मई 2021 को किया गया । उक्त पोर्टल एवं एप्प पर पाठ्यपुस्तक के साथ-साथ ई-कंटेंट को भी अपलोड किया गया है । यह बच्चों के लिए बहुत उपयोगी एवं लाभदायक सिद्ध हो रहा है । इसके अतिरिक्त इस पोर्टल पर विमर्श मंच (Discussion Forum) भी उपलब्ध है, जहां बच्चे अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर सकते हैं । मेरा प्रयास है कि यह पोर्टल एवं एप्प लगातार समृद्ध हो एवं निरंतर इसमें नवाचार होता रहे तथा राज्य के प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को इसका लाभ मिलता रहे ।
किसी भी प्रकार के त्रुटि संशोधन अथवा बेहतरी के लिए आपके सुझाव सदैव आमंत्रित हैं ।
राज्य परियोजना निदेशक,
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद
Class I
Class II
class iii
Class IV
Class V
Class VIII
सुझाव
किसी भी प्रकार के त्रुटि संशोधन अथवा बेहतरी के लिए आपके सुझाव सदैव आमंत्रित हैं ।| अपने सुझाव के लिए यहाँ क्लिक करें|