यहाँ विद्यार्थी एवं शिक्षक अपनी कक्षा एवं विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछ सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए अपनी कक्षा के विषय के लिए निर्धारित बॉक्स में अपना प्रश्न अंकित कर सकते है। साथ ही, पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दे सकते हैं। 

Please or Register to create posts and topics.

सतत विकास की अवधारणा क्या है?

सतत विकास, विकास की वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा पर्यावरण तथा प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान पहुंचाए बगैर वर्तमान पीढ़ी तथा भावी पीढ़ी (आने वाली पीढ़ी) के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।

सतत विकास को धारणीय या टिकाऊ विकास भी कहते हैं

Uploaded files:
  • images-2021-05-20T222143.948.jpeg
Lili and Vinita have reacted to this post.
LiliVinita

सतत विकास से हमारा अभिप्राय ऐसे विकास से है जो हमारी भावी पीढ़ियों की अपनी जरूरतें पूरी करने की योग्यता को प्रभावित किए बिना वर्तमान समय की अवासकताएं पूरी करें। जैसे भारतीयों के लिए पर्यावरण संरक्षण जो सतत विकास का अभिन्न अंग है।

मानव द्वारा  अपनी आवश्यकता की पूर्ति  करने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए संसाधन की बचत करना ही सतत पोषणीय विकास कहलाता है|Bruntland आयोग की रिपोर्ट में इस अवधारणा का विकास  1987 में  प्रकाशित हुआ था |

Kunal has reacted to this post.
Kunal

Share