यहाँ विद्यार्थी एवं शिक्षक अपनी कक्षा एवं विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछ सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए अपनी कक्षा के विषय के लिए निर्धारित बॉक्स में अपना प्रश्न अंकित कर सकते है। साथ ही, पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दे सकते हैं। 

Forum breadcrumbs - You are here:Discussion ForumClass X: HindiChemistry
Please or Register to create posts and topics.

Chemistry

हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन के लाभ / हानि के संदर्भ में ऑक्सीकरण एवं अवकरण अभिक्रियाओं को समझाएं।

ऑक्सीकरण (oxidation) :
1. किसी पदार्थ का ऑक्सीजन या अन्य ऋण विद्युतीय तत्व के साथ जुड़ना ऑक्सीकरण कहलाता है।
उदाहरण :

2Hg + O2 → 2HgO

Mg + Cl2 → mgCl2
2. किसी पदार्थ में से हाइड्रोजन या किसी धन विद्त्व का निकलना ऑक्सीकरण कहलाता है।
उदाहरण :

CH2 + 2O2 → CO2 + 2H2O

अवकरण (Reduction)

  1. किसी पदार्थ में से ऑक्सीजन या अन्य ऋणी विद्युतीय तत्व का बाहर निकलना अपचयन कहलाता है।

उदाहरण :

2ZnO → 2Zn + O2

2FeCl3 → 2FeCl + Cl2

  1. किसी पदार्थ के साथ हाइड्रोजन या अन्य धन विद्युतीय तत्व का जुड़ना अपचयन कहलाता है।

उदाहरण :-

H2 + I 2HI

Share