यहाँ विद्यार्थी एवं शिक्षक अपनी कक्षा एवं विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछ सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए अपनी कक्षा के विषय के लिए निर्धारित बॉक्स में अपना प्रश्न अंकित कर सकते है। साथ ही, पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दे सकते हैं। 

Please or Register to create posts and topics.

विज्ञान

Just For Trial

दूरी का सबसे बेहतर परिभाषा क्या होगा?

किसी वस्तु या व्यक्ति द्वारा तय की गयी कुल पथ की लम्बाई को दुरी कहते है।”

दूरी का मान अन्तिम एक प्रारंभिक स्थिति के अलावा पथ पर भी निर्भर करता है।

PANKAJ has reacted to this post.
PANKAJ
नियत समय अंतराल में किसी गतिमान कण द्वारा चलित पथ/मार्ग की कुल लंबाई को दूरी कहते हैं।
PANKAJ has reacted to this post.
PANKAJ

पथ की कुल लंबाई को दूरी कहते है। 

यह अदिश राशि है । दूरी पथ की आकृति पर निर्भर करती है। 

PANKAJ has reacted to this post.
PANKAJ

एक निश्चित समय में किसी गतिमान वस्तु या वयक्ति द्वारा तय की गई कुल पथ की वास्तविक लंबाई को दूरी कहते है।

दूरी एक आदिश राशि है।

दूरी का si मात्रक मीटर होता है।

दूरी सदैव धनात्मक होता है।

 

दूरी=चाल×समय

Monu Kumar has reacted to this post.
Monu Kumar

Share