मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय

COVID-19 से बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय अभी बंद हैं। इस स्थिति में विद्यार्थियों में सीखने की निरंतरता को बनाये रखने हेतु बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा UNICEF के सहयोग से ‘मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय‘ कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत DD Bihar टीवी चैनल पर सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एवं संध्या 3:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक शैक्षणिक कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है। प्रसारित सभी एपिसोड यहां उपलब्ध हैं, जिन्हें अपनी सुविधानुसार किसी भी समय देखा जा सकता है।

DD Bihar टीवी चैनल DD Free Dish – 70, Tata Sky – 1154, Dish TV – 1565, Airtel – 669, Videocon D2H – 864, Sun Direct – 646, Darsh – 185, GTPL – 37, Maurya Siti – 201, DEN – 142, Hathway – 682, Reliance Digital – 391 पर उपलब्ध है।

मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कक्षा 1 एवं 2 मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कक्षा 3 एवं 5

मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कक्षा 6,7 एवं 8

मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कक्षा 9 एवं 10मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कक्षा 11 एवं 12

Share